Delhi: 'जमाखोरी' को लेकर बीजेपी सांसद Gautam Gambhir के खिलाफ शिकायत दर्ज, कोरोना के कहर के बीच लोगों को बांट रहे थे Fabiflu दवा

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. लहर सेठी द्वारा दर्ज की गई इस शिकायत में कहा गया है, 'फैबिफ्लू दवा की ऐसे समय पर जमखोरी की जा रही जब दिल्ली के लोग इसके लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.' दरअसल यह मामला गौतम गंभीर के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'पूर्वी दिल्ली के लोग फैबिफ्लू मेरे कार्यालय 2 जागृति एन्क्लेव से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच मुफ्त ले सकते हैं. जिसको भी यह दवा चाहिए उसे अपना आधार कार्ड और डॉक्टर की पर्ची साथ लाना होगा.'

(Photo Credits: Twitter/LeherSethi)

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. लहर सेठी (Leher Sethi ) द्वारा दर्ज की गई इस शिकायत में कहा गया है, 'फैबिफ्लू (Fabiflu) दवा की ऐसे समय पर जमखोरी (Hoarding) की जा रही जब दिल्ली (Delhi) के लोग इसके लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.' दरअसल यह मामला गौतम गंभीर के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के लोग फैबिफ्लू मेरे कार्यालय 2 जागृति एन्क्लेव से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच मुफ्त ले सकते हैं. जिसको भी यह दवा चाहिए उसे अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) और डॉक्टर की पर्ची (Prescription) साथ लाना होगा.' यह भी पढ़ें- Ram Mandir Construction: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपया चंदा दिया.

ट्विटर यूजर ने यह भी कहा कि गौतम गंभीर की यह हरकत 'गंभीर चिंता का विषय' है क्योंकि फार्मेसी और केमिस्ट के यहां ये दवा दिन भर उपलब्ध है जबकि वे यह दवा केवल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही लोगों को मुहैया करा रहे हैं. दरअसल, फैबिफ्लू एक एंटी-वायरल दवा है जिसे भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए डीजीसीआई द्वारा अप्रूव किया गया है.

कोरोना महामारी की घातक लहर और लगातार तेजी से बढ़ते नए मामलों के बीच देशभर में स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत, अस्पतालों में बेड की कमी, संक्रमण के इलाज के लिए दवाएं बेहद मुश्किल से उपलब्ध हो पा रही हैं.

गौरतलब है कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है.

Share Now

\