Ganesh Chaturthi 2020: देश में मची गणेशोत्सव की धूम, पीएम नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी, अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई

भारत में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस साल कोई भी पर्व पहले जैसे नहीं मनाए जा रहे हैं. इस साल सभी अपने घरों में रहकर इस त्योहार मना रहे हैं. कोविड-19 के कोहराम को देखते हुए पहले ही प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हुई है. गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

पीएम मोदी, गणपति बाप्पा और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI/Pixabay)

नई दिल्ली, 22 अगस्त. भारत में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) के कारण इस साल कोई भी पर्व पहले जैसे नहीं मनाए जा रहे हैं. इस साल सभी अपने घरों में रहकर इस त्योहार मना रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) के कोहराम को देखते हुए पहले ही प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हुई है. गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई. गणपति बाप्पा मोरया! भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे. हर तरफ खुशी और समृद्धि हो. यह भी पढ़ें-Happy Ganesh Chaturthi 2020 Greetings: गणपति बप्पा मोरया, इन शानदार हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Wishes, GIF Stickers, Photo SMS, Wallpapers, Quotes, Images के जरिए अपनों से कहें शुभ गणेश चतुर्थी

पीएम मोदी का ट्वीट-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है. आप सभी को #गणेश_चतुर्थी की शुभकामनाएँ.

राहुल गांधी का ट्वीट-

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.

अमित शाह का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.

गणपति बाप्पा मोरया.

प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश से सभी की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना है.

अशोक गहलोत का ट्वीट-

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को गणेश चतुर्थी एवं चौठ चाँद पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

प्रभु सबकी मनोकामनाएं पूरी करें.

गिरिराज सिंह का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति बप्पा का आगमन अपने घर करते हैं. इसके बाद बाप्पा को बड़े धूमधाम से विदा यानि विसर्जित कर दिया जाता है.

Share Now

\