G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों का गवाह बन रहा भारत मंडपम, पीएम मोदी ने किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो
(Photo Credits: Twitter)

G20 Summit 2023: भारत G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. आज यानी शनिवार को समिट के पहले दिन दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एकसाथ बैठेंगे कर रहे हैं. विदेशी मेहमान भारत मंडपम पहुंच गए हैं. यहां उनका पीएम मोदी ने स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत मंडपम पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी ने उनका वेलकम किया. बाइडेन को पीएम मोदी ने कोणार्क चक्र के बारे में जानकारी दी.

कौन-कौन पहुंचा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासिओ लूला डा सिल्वा, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, टर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन भी भारत मंडपम पहुंच गए हैं. G20: बैकग्राउंड में कोणार्क का सूर्य चक्र, भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का वेलकम कर रहे PM मोदी

भारत मंडपम में नाइजीरिया के पीएम बोला अहमद टीनूबू, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो संतामारिया, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, संयुक्त मैक्सिकन के इकोनॉमी मिनिस्टर, रकेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन पहुंच गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस, ओईसीडी (आर्थिक सहयोग और विकास संगठन) के महासचिव माथियास कॉर्मन, इवेला-विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक के नगोजी ओकोन्जो, कोमोरोस के राष्ट्रपति, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी, ओमान वीसी असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सईद का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस शिखर सम्मेलन को लेकर भारत सरकार एक साल से तैयारियां कर रहा था. विभिन्न मंत्रिस्तरीय और कार्य समूहों की बैठकें हुईं. एजेंडे में जलवायु परिवर्तन, ऋण, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और जियोपॉलिटिकल तनाव पर चर्चा शामिल है. वहीं, भारत ने इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम 'One Earth, One Family, One Future' रखी है. अब सभी की निगाहें नेताओं की संयुक्त घोषणा पर हैं.