देश मे धीरे-धीरे पैर पसार रही है आम आदमी पार्टी, कश्मीर से लेकर गोवा तक चुनावों में दर्ज की जीत
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: FB)

नई दिल्ली: दिल्ली में दो बार धमाकेदार जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अब धीरे धीरे दिल्ली (Delhi) से बाहर कदम बढ़ा रही है. गोवा और कश्मीर में हुई पहली जीत से ये तो साबित होता है कि इस पार्टी की राजनीति से इस देश के उत्तर से दक्षिण तक लोगो में उत्साह के साथ साथ भरोसा भी जगा है. गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली बेहतरीन जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है. इस सीट पर Hanzel Fernandes ने एक तरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है. इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोवा के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है.

हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए DDC के चुनाव में डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Mehraj Din Malik ने जीत हासिल की, मलिक आम आदमी पार्टी के सदस्य है परंतु पार्टी के चिन्ह पर चुनाव नही लड़ सके इसलिए आजाद उम्मीदवार रह कर ही ये जीत हासिल की. मालिक आम आदमी पार्टी जम्मू माइनॉरिटी यूनिट के हेड भी है. COVID-19 Vaccine Updates: 51 लाख दिल्लीवासियों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी पूरी.

इन दो अलग अलग राज्य से आये चुनाव नतीज़ों से ये तो स्पष्ट है कि आम जनता का आम आदमी पार्टी और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल पर भरोसा बढ़ता जा रहा है.