Congress Candidates New List: कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, वाराणसी से PM मोदी खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अजय राय

कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दिया गया है. वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे.  इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे.

देवरिया से राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से वरिष्ठ नेता पी.एल. पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को उम्मीदवार बनाया है. बसपा के सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट मिला है.

फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को टिकट दिया गया है। बासगंव से सदल प्रसाद, झांसी से पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कानपुर से आलोक मिश्रा और पश्चिमी यूपी की सहारनपुर सीट से इमरान मसूद को उम्मीदवार बनाया गया है.

वाराणसी से प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "इस भरोसे के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं. सभी पुराने नए कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चुनावी मैदान में रहूंगा."

वहीं चौथी लिस्ट में अमेठी और रायबरेली सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. यानि कांग्रेस अभी भी इन सीटों को लेकर दुविधा में फंसी हुई है.

प्रदेश सीटों की संख्या, जिन पर उम्मीदवारों का हुआ ऐलान
असम 1 सीट पर
अंडमान 1 सीट पर
चंडीगढ़ 1 सीट पर
जम्मू-कश्मीर 2 सीटों पर
मध्य प्रदेश 12 सीटों पर
महाराष्ट्र 4 सीटों पर
मणिपुर 2 सीटों पर
मिजोरम 1 सीटों पर
राजस्थान 3 सीटों पर
तमिलनाडु 7 सीटों पर
उत्तर प्रदेश 9 सीटों पर
उत्तराखंड 2 सीटों पर
पश्चिम बंगाल 1 सीट पर

कांग्रेस ने असम, अंडमान, छत्तीसगढ़, एमपी, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है.  कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

Share Now

\