Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 16 नाम शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 48 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों का नामांकन किया था. अब तक कांग्रेस कुल 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. महाविकास आघाडी (MVA) ने 255 विधानसभा सीटों के लिए सीट वितरण का काम पूरा कर लिया है. इसमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और शरद पवार की NCP को 85-85 सीटें दी गई हैं. बाकी 23 सीटों का वितरण हर पार्टी की उम्मीदवारों की सूची के आधार पर किया जाएगा.
वहीं, महायुति गठबंधन के तीन साझेदारों ने अभी तक उम्मीदवारों की केवल दो सूची जारी की हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार की NCP शामिल हैं. एकलनाथ शिंदे की शिवसेना ने अब तक एक सूची जारी की है.
कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची
#MaharashtraAssemblyElections2024: Congress has released another list of its candidates for the upcoming election pic.twitter.com/Hg4JshLXp5
— IANS (@ians_india) October 26, 2024
समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं देना चाहती MVA: अबू आज़मी
#WATCH | Mumbai: On seat sharing with Maha Vikas Aghadi, Samajwadi Party leader Abu Azmi says, "We spoke to Sharad Pawar yesterday. He said that we will decide today but I did not receive any call today. The seats which I had been demanding are being announced. I think that we… pic.twitter.com/Z86B2wje6e
— ANI (@ANI) October 26, 2024
चुनावों की तारीखें नजदीक आने के साथ, महायुति और MVA दोनों अपने-अपने सीट शेयरिंग समझौतों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया है कि महाविकास आघाडी में किसी प्रकार का विवाद नहीं है. हालांकि, कांग्रेस के महत्वपूर्ण सहयोगी समाजवादी पार्टी (SP) ने असंतोष जताया है. SP नेता अबू आज़मी ने कहा, "हमने शरद पवार से बात की थी. उन्होंने कहा था कि आज फैसला होगा, लेकिन मुझे कोई सूचना नहीं मिली. जो सीटें मैंने मांगी थीं, उनका ऐलान हो रहा है. मुझे डर है कि हमें पिछले दो कार्यकालों की तरह धोखा दिया जाएगा. अगर हमारी चिंताओं को नजरअंदाज किया गया, तो हमें स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा."
बता दें, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. सभी पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे की चर्चा जारी है, और सभी अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं.