बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद का निधन, CM नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.....
पटना: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद (Former Union Minister of State Jainarayan Prasad Nishad) का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर के बाद बिहार में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने निषाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. निषाद के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दिल्ली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में सोमवार को निषाद ने अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर में गंगा तट पर मंगलवार को किया जाएगा. बिहार (Bihar) के हाजीपुर के रहने वाले निषाद पांच बार लोकसभा सदस्य चुने गए तथा 1996 से 1998 तक केंद्रीय राज्य मंत्री रहे. निषाद के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए उन्हें राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाना वाला व्यक्ति बताया.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व मंत्री निरूपम सेन का निधन
नीतीश ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि कैप्टन निषाद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा. उनके निधन पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) और जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejshi Prasad Yadav) ने भी शोक व्यक्त किया है.