नई दिल्ली: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व- लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए शुक्रवार को प्रचार अभियान थम गया है. चुनाव प्रचार पर विराम लगने से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पहली दफा प्रेस कांफ्रेंस की. हालांकि इस दौरान उन्होंने ना केवल अपनी मौजूदा सरकार के कामों की तारीफ की बल्कि अपने प्रतिद्वंदी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा. इस बीच हम आपको एक और बात बताना चाहते है जो शायद एक इत्तेफ़ाक़ ही है. दरअसल आज से ठीक पांच साल पहले आज ही के दिन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने अपने कार्यकाल का आखिरी भाषण दिया था. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इस्तीफा सौंप दिया था.
लगातार 10 साल तक देश का प्रधानमंत्री रहने के बाद मनमोहन सिंह ने बेहद भावुक कर देने वाला भाषण दिया था. उन्होंने पीएम की कुर्सी से रुख़सत होने से पहले मोदी सरकार को हर प्रकार की सफलता के लिए शुभकामए दी थी. साथ ही कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उनकी जिंदगी और कार्यकाल एक खुली किताब की तरह थी. मनमोहन सिंह ने कहा था, मैं आने वाली सरकार को हर प्रकार की सफलता के लिए शुभकामना देता हूं. पिछले 10 साल में भारत ने कई ऐसी सफलताएं और उपलब्धियां हासिल कीं, जिन पर हमें गर्व होना चाहिए. मैंने हमेशा इस महान देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का हरसंभव प्रयास किया.
मनमोहन ने आगे कहा आज भारत हर मायने में दस साल पहले के भारत से कहीं ज्य़ादा सशक्त है. जिसका श्रेय जनता को भी जाता है. लेकिन इसके साथ ही अभी भी देश में विकास की बहुत सी संभावनाएं हैं, जिसके लिए सभी को एक साथ आकर कड़ी म्हणत करने की आवश्कता है.
उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा था कि प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद भी जनता का प्यार हमेशा उनके जहन में ताजा रहेगी. सिंह ने कहा था कि भारत एक महान देश है और इसकी सेवा करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है. यह एक ऐसा सम्मान भी है, जिस पर हमेशा गर्व रहेगा.
गौरतलब हो कि लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को पीएम मोदी पहली बार पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेंस में रूबरू हुए और चुनाव बाद बीजेपी की ‘‘पूर्ण बहुमत की सरकार’’ बनने का दावा किया. पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठे पीएम मोदी ने फिर से सरकार बनने को लेकर आत्मविश्वास दर्शाते हुए कहा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार लगातार दोबारा पहली बार देश की सत्ता में लौटेगी और जल्द से जल्द अपना काम शुरू करेगी.