Jagadish Shettar Returns to BJP: मोदी फिर बनेंगे पीएम... बीजेपी में वापसी के बाद बोले जगदीश शेट्टार
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) की बीजेपी में वापसी हो गई है. जगदीश शेट्टार कांग्रेस छोड़कर फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) की बीजेपी में वापसी हो गई है. जगदीश शेट्टार कांग्रेस छोड़कर फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूर्व सीएम-वरिष्ठ पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र की मौजूदगी में कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए. वह पिछले साल अप्रैल में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. BJP Campaign Song For 2024 General Elections: तभी तो सब मोदी को चुनते हैं... लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने लॉन्च किया जबरदस्त थीम सॉन्ग.
बीजेपी में दोबारा शामिल होने पर कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा, ''पार्टी ने मुझे पहले भी कई जिम्मेदारियां दी थीं. कुछ मुद्दों के चलते मैं कांग्रेस पार्टी में गया था. पिछले 8-9 महीनों में बहुत चर्चा हुई, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी मुझसे पार्टी में वापस आने के लिए कहा. येदियुरप्पा जी और विजयेंद्र जी भी चाहते थे कि मैं बीजेपी में वापस आऊं. मैं इस विश्वास के साथ पार्टी में फिर से शामिल हो रहा हूं कि नरेंद्र मोदी जी को फिर से पीएम बनना है.''
कांग्रेस को छोड़ फिर बीजेपी के साथ आए जगदीश शेट्टार
जगदीश शेट्टार ने कहा, ‘कई बीजेपी कार्यकर्ता मुझे मिलते थे और मुझे वापसी की बात करते थे. 10 साल में जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने काम किया है वे फिर से पीएम बनेंगे इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं.’
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा से ठीक पहले अप्रैल 2023 में शेट्टार ने टिकट कटने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वे बीजेपी से टिकट कटने से नाराज थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया, लेकिन वो चुनाव हार गए.