UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी का पारा चढ़ा हुआ है. इस कड़ी में यूपी के चर्चित पूर्व आईपीएस (IPS) अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने फैसला किया कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनके खिलाफ वे भी चुनाव मैदान में उतरेंगे. पूर्व आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने अपने इस ऐलान को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया हैं.
उन्होंने लिखा कल योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में BSP प्रमुख मायावती के बाद ब्राह्मणों को लुभाने में जुटी एसपी और कांग्रेस
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का ट्वीट:
कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा. pic.twitter.com/41zhECPKXP
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 14, 2021
बता दें कि यूपी के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को 23 मार्च 2021 को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया था. उनकी सेवानिवृत्ति के संबंध में गृह मंत्रालय से से एक आदेश भी जारी हुआ. जिसमें कहा गया कि वह अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं है, इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है. जिसका उन्होंने विरोध भी किया. लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई.