तेलंगाना विधानसभा चुनाव: टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर ने राहुल गांधी के घर के बाहर डाला डेरा

पांच राज्यों में चुनाव सर पर है. सभी राजनितिक पार्टिया चुनाव में जीतने के लिए पूरे दम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस नेताओं में रार खुलकर दिखाई दें रहा है.

नई दिल्ली: पांच राज्यों में चुनाव सर पर है. सभी राजनितिक पार्टिया चुनाव में जीतने के लिए पूरे दम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस नेताओं में रार खुलकर दिखाई दें रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की पूर्व मेयर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर धरने पर बैठ गई है.

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता बांदा कर्थिका रेड्डी राजधानी दिल्ली स्थित राहुल गांधी के आवास के बाहर अपने पति के साथ धरने पर बैठी है. दरअसल कांग्रेस ने उन्हें आगामी चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया है. जिसके चलते कर्थिका पार्टी से नाराज बताई जा रही है.

बता दें कि आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने हाल ही में 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकाली थी. जिसके बाद से कई कई नेताओं का असंतोष उभर कर सामने आ रहा है.

यह भी पढ़े- राहुल गांधी की काबिलियत पर कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री ने उठाया सवाल, नेता मानने से किया इनकार

राज्य की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई और यह 18 नवंबर तक जारी रहेगी.  7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य में चार पार्टियों से गठबंधन किया है.

इस गठबंधन की अगुवाई कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की योजना राज्य में 95 सीटों पर चुनाव लड़ने की हैं, जबकि बाकी की सीटें तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) व मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के लिए छोड़ने की है.

Share Now

\