नई दिल्ली, 2 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) ने प्रकोप मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पी चिदंबरम (P Chidambaram), रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) सहित अन्य नेताओं ने खोल रखा है. इसी बीच देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 2013 के ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं भी यही कहना चाहता हूं.
बता दें कि पीएम मोदी ने 30 नवंबर, 2013 को देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार में वित्त मंत्री पी चिदंबरम को राजनीति के बजाय अर्थव्यवस्था पर धयान देने के लिए कहा था. उनके इस ट्वीट पर चिदंबरम ने कहा कि मैं भी यही कहना चाहता हूं. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने देश की गिरती जीडीपी-बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मोदी निर्मित आपदाओं का शिकार भारत
पी चिदंबरम का ट्वीट-
I have to say the same thing to the Honourable Prime Minister!