पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडिस का गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार, शुक्रवार को अस्थियां दफनाई जाएंगी
पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडिस (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडिस (George Fernandes) का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा और उनकी अस्थ्यिां शुक्रवार को एक ईसाई कब्रिस्तान (Christian Cemetery) में दफनाई जाएंगी. फर्नाडिस की पत्नी लीला कबीर (Leela kabir) ने कहा कि अंतिम संस्कार से पहले गुरुवार सुबह पंचशील पार्क स्थित आवास पर एक प्रार्थना सभा होगी.

उसके बाद लोधी विद्युत श्मशान में अपराह्न् 3.00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके बाद, शुक्रवार सुबह पृथ्वीराज रोड स्थित ईसाई कब्रिस्तान में फर्नाडिस की अस्थियां दफनाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: बिहार: जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देते वक्त फफक-फफक कर रो पड़े सीएम नीतीश कुमार, देखें VIDEO

पूर्व रक्षामंत्री फर्नाडिस के पार्थिव शरीर को एक सैन्य वाहन में रखकर अंतिम संस्कार स्थल ले जाया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 11 बजे उनके आवास से शुरू होगी.