मध्यप्रदेश: कांग्रेस की पूर्व नेता कल्पना परूलेकर का निधन, मेदांता हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
कांग्रेस की पूर्व नेता कल्पना परूलेकर का निधन (Photo Credit-Twitter)

इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर (Kalpana Parulekar) का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के मेडिकल अधीक्षक संजय गीत ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि गत 18 दिसंबर से इस अस्पताल में भर्ती परूलेकर (67) ने बुधवार को सुबह आखिरी सांस ली.

उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि परूलेकर हृदय की पुरानी बीमारी से पीड़ित थीं. कुछ दिन पहले उनकी दोनों किडनी (Kidney) में भी समस्या उत्पन्न हो गयी थी और उन्हें डायलिसिस (Dialysis) पर रखा गया था. इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) ने परूलेकर के निधन पर शोक जताया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "पूर्व विधायक डॉ. कल्पना परूलेकर के दुःखद निधन का समाचार मिला. वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थीं. उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान व उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में वंदे मातरम पर गर्माई सियासत, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर किया पलटवार

उज्जैन के महिदपुर क्षेत्र से विधायक रह चुकीं परूलेकर की गिनती कांग्रेस के तेजतर्रार नेताओं में होती थी. जनता की समस्याओं को लेकर उग्र आंदोलन के कारण वह गिरफ्तारी के बाद जेल भी जा चुकी थीं.