आर्टिकल 35A से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को आगाह किया कि राज्य में अनुच्छेद 35 ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा. यह अनुच्छेद राज्य के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार प्रदान करता है.

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को केंद्र को आगाह किया कि राज्य में अनुच्छेद 35 ए (Article 35A) से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का स्थापना दिवस मनाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुफ्ती ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अनुच्छेद 35 ए की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहें.

यह अनुच्छेद राज्य के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार प्रदान करता है. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि अनुच्छेद 35 ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा. यदि कोई हाथ अनुच्छेद 35 ए को छूने की कोशिश करेगा तो न सिर्फ वह हाथ, बल्कि सारा शरीर जलकर राख बन जाएगा.’’

Share Now

\