दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जाफर शरीफ का 85 साल की उम्र में निधन
जाफर शरीफ (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू: देश के पूर्व रेल मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता सीके जाफर शरीफ (CK Jaffer Sharief) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे जाफर शरीफ ने रविवार को बंगलूरू के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दी है.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रवि गौड़ा ने बताया, "शरीफ का दोपहर 12.30 के आसपास फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया." उन्होंने कहा, "घर पर अचेत होकर गिर जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे."

बताया जा रहा है शुक्रवार को जब जाफर शरीफ नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तो कार में बैठने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें बंगलूरू के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

उनका जन्म 3 नवंबर, 1933 को चित्रदुर्ग जिले के चल्लाकेरे में हुआ था. कर्नाटक की राजनीति में जाफर शरीफ की अच्छी पकड़ थी. उन्होंने कांग्रेस को कर्नाटक में मजबूत स्थिति में लाया था. जिसके बाद से वे कर्नाटक कांग्रेस का प्रमुख चेहरा बन गए थे. केंद्र में कांग्रेस के शासनकाल में बेंगलुरू उत्तर और बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सासंद रहे शरीफ को केंद्रीय मंत्री बनाया गया. उन्होंने 21 जून 1991 से 16 अक्टूबर 1995 तक रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी.