बीजेपी में शामिल हुए AAP के बागी नेता कपिल मिश्रा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता
मनोज तिवारी के साथ कपिल मिश्रा (PHoto Credits ANI)

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में पूर्व मंत्री और अयोग्य करार दिए गए विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Sharma) आप की महिला इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय के साथ शनिवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने पंत मार्ग पर पार्टी कार्यालय में दोनों का स्वागत किया. तिवारी ने कहा, ‘‘मैं कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे का भाजपा में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की नीतियों और दीन दयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांत पर चलते हुए दिल्ली की सेवा करेंगे.’’

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इस महीने की शुरुआत में दलबदल विरोधी कानून के तहत मिश्रा को अयोग्य करार दे दिया था। मिश्रा ने मई में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लिए प्रचार किया था. करावलनगर सीट से निर्वाचित हुए मिश्रा ने अयोग्य करार दिए जाने को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. मिश्रा ने मई 2017 में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद आप प्रमुख की आलोचना शुरू कर दी थी जिसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.