विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने भारत दौरे पर आई नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) से मंगलवार को यहां मुलाकात की.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नॉर्वे पीएम एर्ना सोलबर्ग (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने भारत दौरे पर आई नॉर्वे (Norway) की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) से मंगलवार को यहां मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने ट्वीट किया, "सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों नेताओं के बीच अच्छा संवाद हुआ."

कुमार ने कहा, "समुद्री अर्थव्यवस्था (Sea Economy), माल ढुलाई (Cargo), मछली पालन (Fishery) और अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) में सहयोग बढ़ाने के व्यापक अवसर हैं." इससे पहले सोलबर्ग का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें: नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने बताया कश्मीर मसले का सलूशन

मंगलवार को ही बाद में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगी जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई करार होने की उम्मीद है. सोलबर्ग यहां तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंची थीं.

Share Now

\