अमेरिका में पहली बार राष्ट्रपति के बेटे पर मुकदमा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर गैरकानूनी तरीके से बंदूक खरीदने का मुकदमा चलेगा. इस मामले में अधिकतम सजा 25 साल की जेल है.अमेरिका के संघीय अभियोजन पक्ष ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटेहंटर बाइडेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 53 साल के हंटर बाइडेन पर कोकीन और अल्कोहल के लती होने के बावजूद बंदूक खरीदने के आरोप हैं. दस्तावेजों के मुताबिक 2018 में बंदूक खरीदने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में हंटर बाइडेन ने गलत जानकारी दी. अभियोजन पक्ष के मुताबिक हंटर बाइडेन उस वक्त नशीली दवाओं की लत में थे, लेकिन बंदूक खरीदने से जुड़े दस्तावेजों में उन्होंने ड्रग्स ना लेने का दावा किया.

एक अन्य धारा के तहत हंटर बाइडेन पर गलत दावों के सहारे गैरकानूनी ढंग से बंदूक रखने के आरोप हैं. अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदते समय हंटर बाइडेन ने दावा किया कि वे कानून तोड़कर ड्रग्स नहीं लेते हैं. जस्टिस डिपार्टमेंट के बयान में कहा गया है कि बाइडेन को "पता था कि यह बयान गलत है."

हंटर बाइडेन खुद भी स्वीकार कर चुके हैं वे ड्रग्स और अल्कोहल की लत से जूझ चुके हैं. 2018 में नशामुक्ति सेंटर के चक्कर लगाने के बावजूद उन्होंने बंदूक खरीदी. हंटर अगर तीनों धाराओं के तहत दोषी साबित हुए तो उन्हें 25 साल तक की जेल हो सकती है. हालांकि ऐसे मामलों में जेल की सजा दुर्लभ है.

बेटे ने बढ़ाई बाइडेन की मुश्किलें

अमेरिकी इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रपति की संतान पर मुकदमा दायर किया गया है. न्याय विभाग इस वक्त एक साथ दो ऐतिहासिक मुकदमों की प्रक्रिया में है. पहला मामला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के विरुद्ध है. दूसरा हंटर बाइडेन के खिलाफ.

अमेरिका में नंवबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. 80 साल के जो बाइडेन फिर से डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. वहीं विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार की रेस में अब भी ट्रंप आगे दिख रहे हैं.

बाइडेन के लिए 2020 जैसा नहीं होगा 2024 का मुकाबला

हंटर बाइडेन के खिलाफ मुकदमे से ठीक दो दिन पहले अमेरिकी संसद में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के विरुद्ध महाभियोग की जांच की कार्यवाही शुरू की है. जो बाइडेन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि जब वे उप राष्ट्रपति थे, तब उन्हें अपने बेटे के विदेशी कारोबारी सौदों से वित्तीय लाभ मिला.

रिपब्लिकन पार्टी का आरोप है कि 2015-16 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने दखल देकर यूक्रेन की एक भ्रष्ट ऊर्जा कंपनी बुरिस्मा को बचाया. इस यूक्रेनी कंपनी के बोर्ड मेंबरों में हंटर बाइडेन भी शामिल थे. विपक्षी दल का आरोप है कि बाइडेन और उनके परिवार ने बुरिस्मा की मदद के मामले में खूब पैसा बनाया.

जूनियर बाइडेन के मामले को "आम बनाम खास" बनाती रिपब्लिकन पार्टी

गुरुवार को हंटर बाइडेन के खिलाफ दायर हुए मुकदमे के बाद रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता जेम्स कॉमर ने कहा, "सबूतों का पहाड़ बता रहा है कि हंटर बाइडेन ने कई गंभीर अपराध किए हैं और अमेरिकी नागरिक उम्मीद करते हैं कि न्याय विभाग, कानून सबके लिए समान है, इस पर अमल करेगा."

वहीं डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता और जो बाइडेन की पूर्व सलाहकार कैशा लांस बॉट्म ने मुकदमे पर ही सवाल उठाया है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "क्या कोई मुझे बता सकता है कि कुछ तत्वों की लत के चलते कितने लोगों पर आज तक संघीय मुकदमा चला है? मुझे इसका जवाब नहीं मालूम, लेकिन एक अटॉर्नी के तौर पर 29 साल से ज्यादा समय बिताने के बावजूद, मैंने आज तक ऐसा नहीं सुना."

हंटर बाइडेन की कानूनी टीम ने समझौते के तहत टैक्स फ्रॉड और बंदूक संबंधी मामले को निपटाने की बहुत कोशिश की. जज के इनकार और रिपब्लिकन पार्टी के दबाव के चलते ऐसा नहीं हो सका.

ओएसजे/एनआर (एएपी, एएफपी)