बिहार के बक्सर में बोले PM मोदी, देश की जनता ही मेरे लिए है मेरा परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता ही उनके लिए परिवार है। उन्होंने कहा कि 'ईमानदारी की ताकत और गरीबी के जीवन ने उन्हें यह ताकत दी है कि वे गरीबों के लिए कुछ कर पाए
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता ही उनके लिए परिवार है. उन्होंने कहा कि 'ईमानदारी की ताकत और गरीबी के जीवन ने उन्हें यह ताकत दी है कि वे गरीबों के लिए कुछ कर पाए. बक्सर के अहरौली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'जनता मुझे प्यार करती है लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी होती है.'
उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने काम के नाम पर वोट बटोरे लेकिन सबसे पहले गरीबों को ही भूल गए। लोगों ने गरीबों के नाम पर करोड़ों, अरबों की संपत्ति जमा कर ली। लोगों ने जनता से लूटकर अपने लिए बड़े-बड़े बंगले बनवाए जबकि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा और अब प्रधनमंत्री हूं, लेकिन मैंने एक पल न अपने लिए जिया, न ही अपने रिश्तेदारों के लिए जीता हूं. मेरे लिए तो सभी हिन्दुस्तानी ही मेरा परिवार हैं." यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा देश के लिए मांग रहा हूं वोट, जाति के लिए नहीं
मोदी ने महागठबंधन को 'महामिलावटी' बताते हुए कहा कि 'महामिलावटी जीत तो सकते नहीं, गाली देकर ही अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा, "ये केंद्र में कमजोर और मजबूर खिचड़ी बनाने के चक्कर में थे। सोच रहे थे कि मजबूर सरकार आई तो इन्हें सरकार को 'ब्लैकमेल' कर जनता के पैसे को लूटने का मौका मिल जाएगा." उन्होंने कहा कि यह चुनाव यह तय करेगा कि भारत कितनी तेजी से विकास करेगा, 21 वीं सदी के बच्चों का भविष्य कैसा होगा.
उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा, "बताइए, ये महामिलावट वाले कभी भारत के विकास की बात और चर्चा करते हैं? क्या भारत के विकास का एजेंडा बताते हैं? ये सिर्फ अपना हित करना जानते हैं, जनता का नहीं. ये जानते हैं कि कुछ जातियां इनकी गुलाम हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने सालों तक बड़े पदों का लाभ लिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया." उन्होंने कहा, "23 मई को आने वाले चुनाव के नतीजे तय हैं, 'फिर एक बार, मोदी सरकार'." उन्होंने 'बूंद-बूंद से घड़ा भरता है' का उदाहरण देकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतिम चरण के चुनाव के लिए 19 मई को घर से बाहर निकलना होगा और देश में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट का प्रयोग करना होगा.