रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने शनिवार को करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी है. जिस वजह से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लालू प्रसाद के छोटे बेटे और आरजेडी के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने कहा “लालू जी ने सजा की आधी अवधि पूरी की है. न्यायालय ने उन्हें बेल दी है. वे अभी एम्स में भर्ती हैं. इलाज चल रहा है. हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है. उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है. उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा.” COVID-19: बिहार में कोरोना के 1 दिन में रिकार्ड 6,133 मरीज मिले, और 24 मौतें
झारखंड हाईकोर्ट चारा घोटाले से जमानत मिलने के साथ ही लालू यादव के जेल से रिहा होने का रास्ता साफ हो गया. हालांकि जेल प्रशासन ने कोर्ट का आदेश मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है. न्यायमूर्ति ए के सिंह ने लालू को जमानत अवधि के दौरान बिना अनुमति के देश से बाहर नहीं जाने तथा अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलने का निर्देश दिया है.
सम्मानित शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि सभी कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाए।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 17, 2021
We will go through the order copy, once we receive it. Following the procedure, we will inform the RIMS and AIIMS, Delhi that now he is not a prisoner. Till now AIIMS has been sending Lalu's health updates. He may be released from AIIMS directly: Birendra Bhushan, IG Prisons
— ANI (@ANI) April 17, 2021
श्री लालू यादव जी को जमानत मिलने पर जामताड़ा में जश्न का माहौल है. यह न्याय और विश्वास की जीत है.@RahulGandhi @priyankagandhi @yadavtejashwi @INCIndia @JmmJharkhand @RJDforIndia pic.twitter.com/9WbXMLtYt9
— Dr Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) April 17, 2021
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अभी नयी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (AIIMS) में न्यायिक हिरासत में भर्ती हैं. सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत संबंधी प्रक्रिया पूरी होने पर उनके सोमवार को रिहा हो जाने की संभावना है. उन्हें चारा घोटाले के अन्य तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है.
We were confident that we'll get justice. Lalu ji has served half of his sentence, High Court granted him bail on that ground. We thank High Court. He's admitted at AIIMS. We are happy he got bail but we are worried about his health: Tejashwi Yadav, Lalu Yadav's son & RJD leader pic.twitter.com/HDRGeWedcE
— ANI (@ANI) April 17, 2021
#शेर_लालू_आया 💚 pic.twitter.com/k7dYmSPxG5
— RJD Samastipur (@samastipur_rjd) April 17, 2021
सत्यमेव जयते @laluprasadrjd https://t.co/d0zU9IQXLA
— Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) April 17, 2021
लालू के स्थानीय अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने कहा कि लालू की रिहाई के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सोमवार को सीबीआई अदालत खुलने पर पूरी कर लिये जाने की संभावना है. वह अब तक 30 महीने से ज्यादा का समय जेल में बिता चुके हैं.