चारा घोटाला: लालू यादव को जमानत मिलने पर RJD हुई गदगद, लेकिन नहीं मनाएगी जश्न, बेटे तेजस्वी ने बताई यह बड़ी बात
लालू यादव (Photo Credits: Facebook)

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने शनिवार को करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी है. जिस वजह से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लालू प्रसाद के छोटे बेटे और आरजेडी के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने कहा “लालू जी ने सजा की आधी अवधि पूरी की है. न्यायालय ने उन्हें बेल दी है. वे अभी एम्स में भर्ती हैं. इलाज चल रहा है. हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है. उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है. उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा.” COVID-19: बिहार में कोरोना के 1 दिन में रिकार्ड 6,133 मरीज मिले, और 24 मौतें

झारखंड हाईकोर्ट चारा घोटाले से जमानत मिलने के साथ ही लालू यादव के जेल से रिहा होने का रास्ता साफ हो गया. हालांकि जेल प्रशासन ने कोर्ट का आदेश मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है. न्यायमूर्ति ए के सिंह ने लालू को जमानत अवधि के दौरान बिना अनुमति के देश से बाहर नहीं जाने तथा अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलने का निर्देश दिया है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अभी नयी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (AIIMS) में न्यायिक हिरासत में भर्ती हैं. सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत संबंधी प्रक्रिया पूरी होने पर उनके सोमवार को रिहा हो जाने की संभावना है. उन्हें चारा घोटाले के अन्य तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है.

लालू के स्थानीय अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने कहा कि लालू की रिहाई के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सोमवार को सीबीआई अदालत खुलने पर पूरी कर लिये जाने की संभावना है. वह अब तक 30 महीने से ज्यादा का समय जेल में बिता चुके हैं.