नई दिल्ली: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाल ही में ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. इस दौरान राठौड़ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था. केंद्रीय मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट ने एक ट्वीट किया. कोहली ने पीएम मोदी, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को भी चैलेंज किया. कोहली के चैलेंज को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया और कहा कि जल्द ही वो वीडियो शेयर करेंगे. ज्ञात हो कि राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पुश अप करते हुए वीडियो साझा किया था और उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन, कप्तान विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चुनौती दी थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने वाला ट्वीट किया उसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को कई मुद्दे पर चैलेंज स्वीकार करने की बात करने लगे. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देने की चुनौती दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह हमारी चुनौती स्वीकार करेंगे.
While we have nothing against accepting fitness challenge from @imVkohli . I urge you to accept the challenge to provide jobs to young, relief to farmers, promise of no violence against dalits & minorities. Would you accept my challenge @narendramodi Sir?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2018
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
वही दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमें खुशी है कि आपने कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है. कुछ मेरे भी चैलेंज हैं जिन्हें आप स्वीकार करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि तेज की कीमतों में कमी लाइए नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और फिर आपको मजबूरन यह करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा.
Dear PM,
Glad to see you accept the @imVkohli fitness challenge. Here’s one from me:
Reduce Fuel prices or the Congress will do a nationwide agitation and force you to do so.
I look forward to your response.#FuelChallenge
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2018
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए कि कैसे आप अपने आपको फिट रखते हैं और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए. यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, कोहली और नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं.