मोदी ने स्वीकारा विराट का फिटनेस चैलेंज तो राहुल गांधी और तेजस्वी ने दी ये चुनौती
तेजस्वी यादव, पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाल ही में ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. इस दौरान राठौड़ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था. केंद्रीय मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट ने एक ट्वीट किया. कोहली ने पीएम मोदी, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को भी चैलेंज किया. कोहली के चैलेंज को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया और कहा कि जल्द ही वो वीडियो शेयर करेंगे. ज्ञात हो कि राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पुश अप करते हुए वीडियो साझा किया था और उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन, कप्तान विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चुनौती दी थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने वाला ट्वीट किया उसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को कई मुद्दे पर चैलेंज स्वीकार करने की बात करने लगे. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देने की चुनौती दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह हमारी चुनौती स्वीकार करेंगे.

वही दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमें खुशी है कि आपने कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है. कुछ मेरे भी चैलेंज हैं जिन्हें आप स्वीकार करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि तेज की कीमतों में कमी लाइए नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और फिर आपको मजबूरन यह करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए कि कैसे आप अपने आपको फिट रखते हैं और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए. यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, कोहली और नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं.