28 फरवरी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' (Raja Bhaiya) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कुंडा थाने में राजा भैया और 17 अन्य के खिलाफ IPC की धाराएं और एससी-एसटी अधिनियम तहत केस दर्ज किया गया है.
प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर सीधा मुकाबला रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और सपा के गुलशन यादव के बीच है. ऐसे में इस बार राजा भैया के लिए सियासी वर्चस्व को बनाए रखने का चैलेंज है. यहां पांचवे चरम में मतदान संपन्न हो चुका है.
FIR registered against Jansatta Dal Loktantrik founder Raghuraj Pratap Singh alias 'Raja Bhaiya' for thrashing a polling agent of Samajwadi Party. The FIR registered at Kunda PS names Raja Bhaiya & 17 others in the matter. IPC Sections & provisions of SC-ST Act invoked. pic.twitter.com/E2EgmHFH5a
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2022