कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी और सिद्धारमैया सहित डीके शिवकुमार- जी परमेश्वर के खिलाफ केस दर्ज, यह है पूरा मामला
पूर्व सीएम कुमारस्वामी और सिद्धारमैया Photo Credit- IANS)

बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया के साथ जी परमेश्वर, डीके शिवकुमार, दिनेश गुंडु राव, पूर्व बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार समेत कुछ लोगों पर मानहानि और देशद्रोह का केस दर्ज किया है. निचली अदालत ने एक शिकायत आधार पर कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु पुलिस को पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के खिलाफ आईपीसी की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया. मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर बुधवार को दर्ज की गई थी. यह केस मल्लिकार्जुन नामक एक शख्स की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने जेडीएस और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग छापे के बारे में मीडिया को जानकारी लीक की थी. यह जानकारी छापेमारी से पहले ही लीक हो गई थी, मामले में निचली अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनाव 2019: सिद्धारमैया का दावा 15 में से कम से कम 12 सीटें जीतेगी कांग्रेस, सीएम येदियुरप्पा को देना होगा इस्तीफा. 

मानहानि और देशद्रोह का केस दर्ज-

क्या है पूरा मामला ?

शिकायतकर्ता मल्लिकार्जुन का आरोप है कि कुमारस्वामी ने जेडीएस और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से पहले जानकारी मीडिया को लीक की थी. इसके अलावा मार्च महीने में गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री रहते कुमारस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा और गठबंधन सरकार के कई अन्य मंत्रियों के साथ क्वींस रोड स्थित आयकर विभाग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.

शिकायतकर्ता मल्लिकार्जुन ने कहा, जेडीएस और कांग्रेस ने अपने नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान आईटी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई थी, बीजेपी का एजेंट जैसे नारे भी लगाए गए थे. यह स्पष्ट रूप से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का  उल्लंघन है.