निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से मुलकात करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से से मुलकात करेंगी. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. वित्तमंत्री के साथ इस बैठक में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हो सकते हैं.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) गुरुवार को निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से मुलकात करेंगी. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. वित्तमंत्री के साथ इस बैठक में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हो सकते हैं.
कुछ चयनित हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (एचएफसी) और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां भी वहां हो सकती हैं. सूत्रों ने बताया कि मंत्री और बैंक व वित्तीय कंपनियों के बीच तरलता, ब्याज दर कटौती, कर्ज वितरण जैसे मसलों पर भी बातचीत हो सकती है.
यह भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण की घोषणाओं से रुपये में तेजी के बीच सोना 170 रुपये टूटा
इसी महीने सीतारमण ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि त्योहारी सीजन के दौरान अधिकतम कर्ज वितरण और बैंकों से नकदी का प्रवाह एनबीएफसी और ग्राहकों तक होने की गति तेज हो.
उन्होंने घोषणा की थी कि सभी अनुसूचित बैंक (सार्वजनिक व निजी बैंक) कुल 400 जिलों में बड़ी-बड़ी सभाएं करेंगे जहां ग्राहक आएंगे और वे अपनी आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के कर्ज बैंकों और उनके एनबीएफसी साझेदारों से प्राप्त करेंगे.