भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 1071 मामले आ चुके हैं जिनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक कोरोना के प्रकोप पर नियंत्रण नहीं हो सका है. लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी साझा किया है. जिसमें लिखा है कि कोरोना महामारी गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है. लेकिन, इससे भयभीत होने के बजाय समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है. सरकार को रणनीतिक स्तर पर इससे निपटने की जरूरत है. इसके साथ राहुल गांधी की तस्वीर के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 5 टिप्स को शेयर किया है.
राहुल गांधी ने जो पांच टिप्स दिए हैं वो इस प्रकार हैं, (1) सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करें, हर सार्वजनिक संसाधन का उपयोग करें. (2) कामकाजी गरीबों को सहायता और आश्रय दें. (3) बेड और वेंटिलेटर से सुसज्जित अस्पतालों की स्थापना. (4) आवश्यक उपकरणों का निर्माण. (5) वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए जांच बढ़ाएं. बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी की ओर से लगातार कोरोना वायरस का मसला उठाते आ रहे हैं. यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से जंग: योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लॉकडाउन पर मोदी सरकार के फैसले पर तंज कसा था. जिसमें लिखा था, प्रधानमंत्री जी, विकल्प पहले भी थे, आज भी हैं- अगर आप विवेक से काम लें तो. विकल्प मिलते हैं- विचारों के आदान-प्रदान से. मगर आपको अपने "मन की बात" कहनी होती है, किसी की सुनते नहीं हैं आप. 130 करोड़ से ज्यादा आवाज़ें हैं. अगर आप उनको सुनते तो विकल्प मिल जाता.