Maharashtra Assembly Elections: बीजेपी में पिता और भाई, बेटा थामेगा दूसरी पार्टी का दामन, नीलेश राणे सीएम शिंदे की शिवसेना से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी के सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना का दामन थामनेवाले है. उन्होंने शिवसेना में शामिल होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
Maharashtra Assembly Elections: बीजेपी के सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना का दामन थामनेवाले है. उन्होंने शिवसेना में शामिल होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ नीलेश राणे ने बताया की वे एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे और कुडाल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. महायुती गठबंधन के फ़ॉर्मूले के हिसाब से कुडाल निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना के पास है. जिसके कारण वे बीजेपी छोड़कर शिवसेना जा रहे है. कुडाल से ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना के वैभव नाईक मौजूदा विधायक है. ये भी पढ़े:Shivaji Statue Collapses in Maharashtra: नीलेश राणे ने मालवण में शिवाजी महाराज की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का किया निरीक्षण
कुडाल नारायण राणे के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके साथ ही कंकावली विधानसभा से नितेश राणे विधायक है. बीजेपी ने नितेश राणे को कंकावली से फिर उम्मीदवार बनाया है.नीलेश राणे पहले कांग्रेस पार्टी में थे. साल 2009 से लेकर 2014 तक वे रत्नागिरी सिंधुदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे, इसके बाद वे 2014 और 2019 में भी चुनाव हार गए थे.