फारूक अब्दुल्ला बोले- धारा 35A और 370 हमारी नींव, इन्हें किसी भी सूरत में नहीं हटाना चाहिए
फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर अपना पुराना राग अलापते हुए कहा है कि इन धाराओं को किसी भी सूरत में नहीं हटाया जाना चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा है कि इन धाराओं को हटाए जाने की कोई जरुरत नहीं है. ये हमारी नींव हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 और 35A को लेकर सियासी गर्मी बनी हुई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) नेता फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर अपना पुराना राग अलापते हुए कहा है कि इन धाराओं को किसी भी सूरत में नहीं हटाया जाना चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा है कि इन धाराओं को हटाए जाने की कोई जरुरत नहीं है. ये हमारी नींव हैं.
अपने बयान में फारुख ने कहा 'आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 को नहीं हटाया जाना चाहिए. इसकी वजह से हमारी फाउंडेशन स्थापित हुई है. इसे हटाए जाने की कोई जरुरत नहीं है. हम हिंदुस्तानी हैं, लेकिन हमारे लिए ये धाराएं काफी महत्वपूर्ण हैं.'
आर्टिकल 35A और 370 हमारी नींव-
एसएसपी की ओर से श्रीनगर की सभी मस्जिदों के संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों से मांगी गई जानकारी के संबंध में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ी जाती है. मंदिर में पूजा की जाती है. सरकार से पूछिए कि इसकी क्या जरूरत है? क्या इमरान खान की फौज आ रही है.
बता दें कि मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने वाली इन धाराओं को हटाए जाने का वादा करती रही है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी के कई बड़े नेताओं द्वारा इन दोनों धाराओं को हटाने की बात कही गई.