Farmer's Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात
किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि, 'मनोहर लाल खट्टर झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने मुझे फोन करने की कोशिश की और मैंने कोई जवाब नहीं दिया.
चंडीगढ़, 28 नवंबर: किसान आंदोलन को लेकर पंजाब (Punjab) के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) और हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि, 'मनोहर लाल खट्टर झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने मुझे फोन करने की कोशिश की और मैंने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन अब उन्होंने हमारे किसानों के साथ जो किया है उसके बाद मै उनसे बात नहीं करूंगा. भले ही मुझे वह 10 बार फोन करें.
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित है और इनका लिंक खालिस्तान से भी है. उन्होंने मीडिया को बताया, 'राज्य को राष्ट्रीय राजधानी में और आसपास चल रहे किसानों के विरोध में खालिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले कुछ अवांछित तत्वों के इनपुट मिले हैं.' उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसकी 'ठोस' जानकारी मिलने के बाद पूरा विवरण शेयर करेंगे.
यह भी पढ़ें-देश की खबरें | जींद : पंजाब के किसानों के लिए ग्रामीणों ने लगाया लंगर
खट्टर ने कहा, 'हमारे पास इनपुट है कि कुछ अवांछित तत्व इस भीड़ के अंदर आए हुए हैं. हमारे पास इसकी रिपोर्ट है. अभी इसका खुलासा करना ठीक नहीं है. उन्होंने सीधे नारे लगाए हैं. जो ऑडियो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें इंदिरा गांधी को लेकर साफ नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो मोदी क्या चीज है.'
बता दें कि एक दिन पहले खट्टर ने किसानों से अपनी मांगों के बारे में सीधे केंद्र से बात करने की अपील की थी. खट्टर ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, 'केंद्र सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार है.' खट्टर ने किसानों को यह भी कहा कि चलती रोड पर समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बात से ही समाधान निकलेगा.