नई दिल्ली, 4 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान जारी है. केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत राजधानी दिल्ली (Delhi) में चल रही है. किसानों के मसले को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधते हुए कहा कि कितने किसानों की जान चली गई है लेकिन सरकार को परवाह नहीं है.
अखिलेश यादव के कहा कि बीजेपी की सरकार पर किसानों को बिल्कुल भरोसा नहीं है. मंडी बंद कर दी, मंडी बेच दी, कितने किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाए गए, कितनों की हत्या हो गई, कितनों ने आत्महत्या कर ली और कितनों की जानें चली गई लेकिन सरकार को परवाह नहीं है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, मोदी सरकार पर किसानों के प्रति ‘क्रूरता का व्यवहार’ करने का लगाया आरोप
ANI का ट्वीट-
BJP की सरकार पर किसानों को बिल्कुल भरोसा नहीं है। मंडी बंद कर दी, मंडी बेच दी, कितने किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाए गए, कितनों की हत्या हो गई, कितनों ने आत्महत्या कर ली और कितनों की जानें चली गई लेकिन सरकार को परवाह नहीं है: अखिलेश यादव, SP pic.twitter.com/jgXhXHVDUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2021
ज्ञात हो कि केंद्र और किसानों के बीच हुई पिछली वार्ता में सरकार ने दो मांगें मान ली है. विज्ञान भवन में चल रही इस बैठक में किसानों ने एमएसपी पर गारंटी और कृषि कानून वापस लेने की प्रमुख मांगे हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि अगर आज बात नहीं बनती है तो उनके आगे के कार्यक्रम तैयार है.