नई दिल्ली, 6 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर देश में सियासी पारा पिछले कई दिनों से गरमाया हुआ है. विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. दूसरी तरफ बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में किसानों के समर्थन में आंदोलन आरजेडी को निकालना भारी पड़ गया है. बताना चाहते हैं कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) सहित 19 नेताओं पर मामला दर्ज हुआ है. साथ ही 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एफआईआर को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर निशाना साधते हुए कहा कि दम है तो गिरफ्तार करे सरकार, किसानों के लिए FIR क्या फांसी भी मंजूर है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है. दम है तो गिरफ्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतजार बाद स्वयं गिरफ्तारी दूँगा. किसानों के लिए FIR क्या अगर फाँसी भी देना है तो दे दिजीए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पटना के गांधी मैदान में बिना इजाजत किसानों के समर्थन में RJD का प्रदर्शन, तेजस्वी यादव समेत 19 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है। दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूँगा।किसानों के लिए FIR क्या अगर फाँसी भी देना है तो दे दिजीए। https://t.co/3B30VF3asY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 6, 2020
गौर हो कि पटना के गांधी मैदान में किये गए आंदोलन के मद्देनजर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपीडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.