Farmers Protest: शरद पवार का PM मोदी पर निशाना, कहा-क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं जो प्रधानमंत्री ने उनके बारे में नहीं पूछा
शरद पवार और पीएम मोदी (ANI/PTI)

मुंबई, 25 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का हल्ला बोल जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई है. लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. कृषि कानूनों को लेकर आज मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की तादात में किसान पहुंचे है. इस कार्यक्रम में एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) भी पहुंचे और लोगों को संबोधित भी किया. पवार ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं जो प्रधानमंत्री ने उनके बारे में नहीं पूछा.

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मुंबई में किसान रैली को संबोधित करते शरद पवार ने कहा कि ठंड के मौसम में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री ने उनके बारे में पूछताछ की है? क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं? शरद पवार जब बोल रहे थे तब महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब भी अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: ट्रैक्टर परेड को पुलिस की हरी झंडी मिलने के बाद किसानों ने कहा, शांतिपूर्ण तरीके से निकले रैली

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि शरद पवार ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. पवार ने कहा कि राज्यपाल के पास अभिनेत्री कंगना रनौत से मिलने का समय है लेकिन किसानों से नहीं है. केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए एनसीपी चीफ ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी चर्चा के कृषि बिल को पास किया है.