Farmers Protest: कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बोले-देश का किसान आज पीएम के साथ खड़ा है, स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशें कानून में शामिल हैं
कैलाश चौधरी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 16 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध (Farmers Protest) प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की चली बातचीत के बावजूद कोई हल न निकलने से यह मामला खींचता जा रहा है. आज शाम दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (सिंघु बार्डर) पर किसानों के धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिससे यह आंदोलन अब आक्रामक हो गया है. इसी बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (MoS Agriculture Kailash Choudhary) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश का किसान आज प्रधानमंत्री (Prime Minister) के साथ खड़ा है. साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशें इस कानून में शामिल हैं.

कैलाश चौधरी ने कहा कि देश का किसान आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. नए कृषि क़ानूनों से देश के किसानों को आत्मनिर्भरता मिलेगी और देश आत्मनिर्भर होगा. स्वामीनाथन आयोग में जो सिफारिशें दी गई थी वे सब सिफारिशें इस क़ानून में शामिल हैं. यह भी पढ़ें-Sant Baba Ram Singh ji Suicide: सिंघु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ 21 दिनों से राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों की तरफ से केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की जा रही है. सरकार जहां संशोधन को तैयार है तो रद्द करने पर तैयार नहीं है.