Farmers Protest: केंद्र और किसानों के बीच बैठक खत्म लेकिन नहीं निकला मामले का हल, अगले दौर की बातचीत के लिए अभी तारीख तय नहीं

केंद्र और किसानों के बीच आज भी 11वें दौर की बैठक हुई है. लेकिन मामले का समाधान नहीं निकल सका है. ऐसे में यह मामला सुलझने की बजाय आगे घसीटता जा रहा है. मोदी सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र ने आज किसानों से कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया है वह आपके भले के लिए है. किसानों और केंद्र के बीच बात न बनने से बातचीत को लेकर अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है.

किसान नेता और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI/PTI)

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर केंद्र और किसानों के बीच आज भी 11वें दौर की बैठक हुई है. लेकिन मामले का समाधान नहीं निकल सका है. ऐसे में यह मामला सुलझने की बजाय आगे घसीटता जा रहा है. मोदी सरकार (Modi Government) और किसानों के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र (Narendra Singh Tomar) ने आज किसानों से कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया है वह आपके भले के लिए है. किसानों और केंद्र के बीच बात न बनने से बातचीत को लेकर अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है.

बता दें कि बैठक खत्म के बाद किसान नेता ने कहा कि सरकार द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया था वो हमने स्वीकार नहीं किया. कृषि कानूनों को वापस लेने की बात को सरकार ने स्वीकार नहीं की. अगली बैठक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की बातचीत शुरू, टिकी हैं सभी की निगाहें

ANI का ट्वीट-

दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया कि 1.5 साल की जगह 2 साल तक कृषि क़ानूनों को स्थगित करके चर्चा की जा सकती है. उन्होंने कहा अगर इस प्रस्ताव पर किसान तैयार हैं तो कल फिर से बात की जा सकती है, कोई अन्य प्रस्ताव सरकार ने नहीं दिया.

Share Now

\