Farmers Protest: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर निशाना, कहा-वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे, राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है
कृषि बिल को लेकर किसानों का हल्ला बोल राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत भी हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे. राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है.
नई दिल्ली, 15 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का हल्ला बोल राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत भी हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरती नजर आ रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बता दे कि भिंडी कैसे लगती है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे. राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है. गांव देखें नहीं गांव की गलियां नहीं देखीं। खेत और पगडंडियां नहीं देखीं. वो अब किसान कानूनों की बात कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Randeep Surjewala Attacks PM Modi: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा-कोरोना काल में बिहार-बंगाल में चुनावी रैलियां संभव हैं तो संसद का शीतकालीन सत्र क्यों नही?
ANI का ट्वीट-
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि कानूनों के विरोध में वो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जो मैदान में PM मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते. मोदी का नाम सुनकर जिन्हें पसीना आ जाता है. एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं. अब और कुछ नहीं मिला तो किसान के कंधे पर बंदूक रख कर चला रहे हैं.