Farmers Protest: केंद्र द्वारा दो मांगे मानने से किसान संगठन संतुष्ट, कहा-MSP और तीन कृषि कानूनों पर 4 तारीख को करेंगे बात; किसानों ने ट्रैक्टर रैली को किया स्थगित
राकेश टिकैत और बलकरण सिंह बराड़ (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 30 दिसंबर. कृषि बिल को लेकर किसानों और केंद्र के बीच आज बैठक काफी अच्छी रही है. दरअसल केंद्र ने किसानों की दो मांगे मान ली है. ऐसे में यह मामला जल्द ही सुलझने वाला है. हालांकि केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की बातचीत 4 जनवरी को फिर होगी. केंद्र के साथ बैठक के बाद किसान नेताओं की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आयी है. जो दो मांगे मोदी सरकार ने नहीं मानी है उसमें एमएसपी, तीन कृषि कानूनों का समावेश है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम संतुष्ट हैं कि सरकार ने दो मांगे मान ली है. विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा लेकिन हमने ट्रैक्टर रैली को स्थगित कर दिया है.

दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र के साथ हुई बैठक खत्म होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम कुछ तो संतुष्ट है. दो मांगों को मान लिया गया है. अगली बैठक में हम MSP और 3 कानूनों को लेकर सरकार से बात करेंगे. कल की ट्रैक्टर रैली को हमने स्थगित कर दिया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर आज भी नहीं बनी बात, केंद्र और किसानों के बीच 4 जनवरी को फिर होगी वार्ता

ANI का ट्वीट-

मोदी सरकार के साथ बैठक के बाद ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब के बलकरण सिंह बराड़ भी काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिजली के प्रस्तावित बिल को वापिस ले लिया है. पराली के मामले में सरकार ने अध्यादेश जारी किया था, उसे भी वापिस ले लिया है. MSP और कृषि क़ानूनों पर 4 तारीख को बात होगी.

वहीं पंजाब के माझा किसान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि सरकार ने 2 मांग मान ली हैं. हमारे 2 विषय रह गए हैं- MSP और 3 कृषि कानून. इन दोनों विषय पर 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे हम बात करेंगे. साथ ही आज बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई.