Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों की सेवा में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता लगे हैं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हजारों किसानों की सेवा में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और विधायक लगे हुए हैं. मैंने सभी कार्यकर्ताओं को किसानों के लिए खाने, मेडिकल, पानी और टॉयलेट आदि सभी जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के किसान कड़ाके की ठंड में मुसीबतें झेल रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 30 नवंबर. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हजारों किसानों की सेवा में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और विधायक लगे हुए हैं. मैंने सभी कार्यकर्ताओं को किसानों के लिए खाने, मेडिकल, पानी और टॉयलेट आदि सभी जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के किसान कड़ाके की ठंड में मुसीबतें झेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार शीघ्र ही किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान निकालेगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरू नानक जी की जयंती ‘‘गुरु पर्व’’ के अवसर पर सभी देशवासियों, दिल्ली वासियों और दुनिया के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी है.

"आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरु नानक जी का सबसे बड़ा संदेश एक ही था, वह मानव सेवा का था. गुरु नानक जी ने लोगों को संदेश दिया है कि हमें लोगों की अपने तन, मन, धन से पूरी तरह से सेवा करनी है. हमारा पूरा जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए. आज हमारे देश के किसान दिल्ली -हरियाणा बॉर्डर और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बहुत मुसीबत में हैं. देश के विभिन्न स्थानों से दिल्ली बॉर्डर पर आकर पिछले 5 से 6 दिनों से अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से बात करने के लिए वहां पर बैठे हुए हैं. मैं सोच रहा था कि इतनी ठंड में जब हम लोगों को अपने घरों के अंदर इतनी ठंड लग रही है, तो हमारे किसान भाई रात भर आसमान के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोते होंगे? वे कितनी मुसीबतें झेल रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार उनके साथ बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकालेगी. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-किसानों के साथ अत्याचार बंद करे किसान विरोधी बीजेपी सरकार

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी विधायक और सभी लोग उनकी सेवा में लगे हुए हैं. मैंने सभी को बोला है कि वो पूरी तरह से उनके खाने के लिए, उनके मेडिकल के लिए, उनको पानी और टॉयलेट आदि के लिए जो भी जरूरत है, उनको पूरा करें.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\