Sachin Pilot on Farmers Protest: सचिन पायलट का केंद्र पर तंज, कहा-घमंड और अहंकार इतना है कि कोई किसानों की शहादत पर भी सहानुभूति देने को तैयार नहीं है

केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. किसानों और मोदी सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मसले को लेकर केंद्र को आड़े हाथ ले रहा है. इसी बीच राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र पर तंज कसा है. पायलट ने कहा कि घमंड और अहंकार इतना है कि कोई किसानों की शहादत पर भी सहानुभूति देने को तैयार नहीं है.

सचिन पायलट और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter/PTI)

नई दिल्ली, 13 फरवरी 2021. केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली (Delhi) में जारी है. किसानों और मोदी सरकार (Modi Govt) के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मसले को लेकर केंद्र को आड़े हाथ ले रहा है. इसी बीच राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र पर तंज कसा है. पायलट ने कहा कि घमंड और अहंकार इतना है कि कोई किसानों की शहादत पर भी सहानुभूति देने को तैयार नहीं है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ कि घमंड और अहंकार इतना है कि कोई किसानों की शहादत पर भी सहानुभूति देने को तैयार नहीं है. राहुल जी ने संदेश दिया है कि हम आने वाले समय में इस आंदोलन को और सक्रिय करेंगे और गांधीवादी तरीके से केंद्र सरकार को कानून वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों का हल निकालने की बजाय जारी है बयानबाजी, किसानों ने कहा-भारत सरकार झूठ बोलकर देश को कर रही है गुमराह

ANI का ट्वीट-

वहीं किसानों के मसले पर राहुल गांधी भी केंद्र को घेरते आ रहे हैं. राजस्थान के नागौर पहुंचे राहुल ने आज कहा कि 200 किसान शहीद हुए लेकिन लोकसभा, राज्यसभा में सांसद दो मिनट के लिए मौन खड़े नहीं हुए। इसलिए मैंने कहा कि मैं अपने भाषण के बाद अकेले दो मिनट के लिए शांत खड़ा हो जाऊंगा और जो साथ खड़ा होना चाहता है हो जाए. विपक्ष के सब लोग खड़े हुए लेकिन बीजेपी का एक आदमी खड़ा नहीं हुआ.

Share Now

\