Farmers Protest: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया
किसानों का प्रदर्शन अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके साथ ही अगर तीन दिसंबर को होने वाली बातचीत में अगर बात नहीं बनती है तो आंदोलन में और भी तेजी आनेवाली है. इसके साथ ही किसानों के आंदोलन को काफी समर्थन मिला है. दूसरी ओर विपक्ष किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया है.
नई दिल्ली, 2 दिसंबर. किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके साथ ही अगर तीन दिसंबर को होने वाली बातचीत में अगर बात नहीं बनती है तो आंदोलन में और भी तेजी आनेवाली है. इसके साथ ही किसानों के आंदोलन को काफी समर्थन मिला है. दूसरी ओर विपक्ष किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि सरकार ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो हम सबको उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और 3 कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी. लेकिन कृषि मंत्री ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आँखों में धूल झोंकने का काम किया. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हाईलेवल बैठक
ANI का ट्वीट-
सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने देश की संसद में इन कानूनों का विरोध किया था और इन्हें संसद की विशेष समिति में भेजने की मांग रखी थी तो मोदी सरकार ने उस मांग को क्यों नहीं माना. क्या जो काम विशेष कमेटी करेगी वो संसद की विशेष समिति को नहीं करना चाहिए था.
कांग्रेस नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पीएम और बीजेपी पार्टी की सरकार बताएगी कि 3 खेती विरोधी कानूनों पर विचार करने के लिए कानून बनाने से पहले ये कमेटी क्यों नहीं बनाई गई. मोदी सरकार ये काले कानून चोर दरवाजे से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई.