नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर जारी घमासान कब खत्म होगा इसे आसार नहीं दिख रहे हैं. किसानों और केंद्र के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी मामला सुलझ नहीं सका है. इसी बीच किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बुधवार को दिए गए प्रस्ताव को नकार दिया है. ऐसे में यह मामला अब और भी लटकने वाला है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष कृषि कानूनों को लेकर केंद्र को आड़े हाथ ले रहा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी, देश का किसान जाग चुका है, आप कब जागेंगे?
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी, देश का किसान जाग चुका है। आप कब जागेंगे ? देशभर में 147 अन्नदाताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. किसान संगठनों द्वारा सरकार की लॉलीपॉप ठुकरा देना उनके जाग उठने का बिगुल है. फिर मत कहना, बताया नहीं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों ने फिर ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, कानून वापसी पर अड़े
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-
मोदी जी, देश का किसान जाग चुका है। आप कब जागेंगे ?
देशभर में 147 अन्नदाताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
किसान संगठनों द्वारा सरकार की लॉलीपॉप ठुकरा देना उनके जाग उठने का बिगुल है।
फिर मत कहना, बताया नहीं।#Farmer #किसान_आंदोलन
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 21, 2021
ज्ञात हो कि किसान ने आज केंद्र के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. साथ ही अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए किसानों का लगभग पिछले दो महीनों से राजधानी दिल्ली में आंदोलन जारी है. अब तक इस आंदोलन में 147 किसानों की मौत हो चुकी है.हालांकि 22 जनवरी को एक बार फिर वार्ता होनी है.