Farmers Protest: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को 'सम्मान निधि' नहीं मिली
कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार और किसानों के बीच बात नहीं बन पायी है. राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. सरकार ने साफ किया है कि वह कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने वाले हैं. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को 'सम्मान निधि' नहीं मिली.
नई दिल्ली, 8 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर मोदी सरकार और किसानों के बीच बात नहीं बन पायी है. राजधानी दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन में केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. सरकार ने साफ किया है कि वह कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने वाले हैं. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को 'सम्मान निधि' नहीं मिली.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान अपनी MSP के लिए आवाज उठाएगा तो उसे छज्जे गिराने की धमकी दी जाएगी. यूपी में सरकारी गड़बड़ी की वजह से 7.5 लाख से अधिक किसानों को 'सम्मान निधि' नहीं मिली लेकिन सरकार ने किसान आंदोलन रोकने के लिए नोडल अधिकारी बनाएं हैं. भाजपा किसान का ऐसे सम्मान करती है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र से किसानों को मामला सुलझाने की अब भी उम्मीद, राकेश टिकैत ने कहा-सरकार कुछ न कुछ हल निकाल लेगी
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
वहीं खबरें हैं कि किसानों को केंद्र ने आज की बैठक में कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से कहा गया कि यह कानून किसी एक राज्य के लिए नहीं है, बल्कि पुरे भारत के लिए है. किसानों से आंदोलन वापस लेने की मांग भी सरकार ने की है. हालांकि किसानों ने पहले ही साफ किया है कि जब यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा.