Farmers Protest: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. किसानों के मसले पर देश में बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केंद्र की मोदी सरकार पर ट्वीट कर तंज कसा है.

बता दें कि प्रियंका गांधी आज यूपी के रामपुर में हैं. इससे पहले दिल्ली से रामपुर जाते समय उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया. हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत. पुरजा-पुरजा कट मरै, कबहू ना छाडे खेत. यह भी पढ़ें-UP: प्रियंका गांधी के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराई, ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने जा रही थीं रामपुर

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

गौर हो कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली में मारे गए नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने प्रियंका गांधी फिलहाल यूपी के रामपुर पहुंची हैं. वहीं किसानों का आंदोलन मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली में जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रशासन की तरफ से किये गए हैं.