Farmers Protest: एमएसपी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरा, कहा-मंडियां समाप्त नहीं होंगी, किसानों को गुमराह किया जा रहा है
सीएम योगी आदित्यनाथ, किसानों का प्रदर्शन और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर. किसानों के मसले पर केंद्र सरकार (Modi Govt) घिरी हुई है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. काग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलती नजर आ रही है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) सहित कई नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है तो दूसरी तरफ यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) किसानों के मसले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एमएसपी (MSP) को लेकर विपक्ष को घेरा है. योगी ने कहा कि मंडियां समाप्त नहीं होंगी, किसानों को गुमराह किया जा रहा है.

चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर लोकभवन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि मंडियां समाप्त नहीं होंगी, MSP ख़त्म नहीं होगा, फिर भी किसानों को गुमराह किया जा रहा है. किसान के जीवन में खुशहाली लाने के लिए ही पीएम ने कृषि कानूनों में बदलाव किया है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन के बीच किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धियां गिनाने में जुटे नरेंद्र सिंह तोमर, कहा-1 करोड़ से ज्यादा नए लोगों को KCC के अंतर्गत लाया गया

ANI का ट्वीट-

यूपी के मुख्यमंत्री ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान हितों से खिलवाड़ करने वाले ओछी राजनीति कर रहे हैं. जिन्हें किसानों की प्रगति अच्छी नहीं लगती, देश का विकास अच्छा नहीं लगता, किसानों के चेहरे पर खुशहाली अच्छी नहीं लगती, वे लोग किसानों को भड़काने में लगे हैं.वहीं किसान संगठनों की बैठक जारी है. जिसमें यह तय होगा कि सरकार के प्रस्ताव पर आगे कैसे बढ़ा जाए.