Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखा पत्र, अनशन की दी चेतावनी
कृषि कानूनों को लेकर सरकार के साथ बात न बनने के चलते किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष किसानों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अनशन की चेतावनी केंद्र को दी है.
नई दिल्ली, 14 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर सरकार के साथ बात न बनने के चलते किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष किसानों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अनशन की चेतावनी केंद्र को दी है.
बता दें कि अन्ना हजारे ने अपने पत्र में साल 2019 के फरवरी में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने रालेगांव सिद्धि गांव में किये गए अनशन का भी जिक्र किया है. अन्ना ने अपने पत्र में एम एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर अमल करने और उनकी जो मांगे हैं उसे केंद्र द्वारा न पूरा करने को लेकर अनशन की चेतावनी दी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा-मैं किसानों के पास जाना चाहता था लेकिन जाने नहीं दिया गया, हमनें घर पर ही बैठकर आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना कर ली
वहीं अन्ना हजारे ने अपने पत्र में कहा कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वह 'जन आंदोलन करेंगे. इससे पहले 8 दिसंबर को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिन का अनशन किया था.
उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेताओं ने अपना अनशन शाम में समाप्त कर दिया है. उन्होंने गुरु नानक देव की अरदास के बाद अपना उपवास समाप्त करने की घोषणा की है.