Farmers Protest 100 Days: किसान आंदोलन का आज 100वां दिन, केंद्र और किसानों के बीच नहीं दिख रहे बातचीत के आसार!
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को लेकर घमासान मचा हुआ है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. वैसे किसान आंदोलन का आज 100वां दिन है. एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ मामला सुलझता नहीं दिख रहा हैं क्योंकि केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में यह मामला अभी लंबा खींचने के आसार दिख रहे हैं.
नई दिल्ली, 05 मार्च 2021. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान मचा हुआ है. किसानों ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. वैसे किसान आंदोलन का आज 100वां दिन (Farmers Protest 100 Days) है. एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ मामला सुलझता नहीं दिख रहा हैं क्योंकि केंद्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में यह मामला अभी लंबा खींचने के आसार दिख रहे हैं.
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने यूपी और उत्तराखंड के 16 जिलों में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया हुआ है. जिसका शुभारंभ राकेश टिकैत कल यानि 6 मार्च के दिन करेंगे. साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ जनजागरण भी किया जाएगा. इसका समापन 27 मार्च को गाजीपुर में होगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत फिर बोले-जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा; अभी केंद्र से बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है
किसान एकता मोर्चा का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरूवार को एक बयान में कहा था कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानेगी यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. इसके साथ ही टिकैत ने यह भी साफ कर दिया था कि मोदी सरकार से बातचीत की गुंजाइश नहीं है.