Farmer Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर वार, कहा- जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा
केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा. कृषि-विरोधी, देश-विरोधी कानून वापस लो!'
नई दिल्ली, 2 मार्च: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश में लागू किए गए तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसानों के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा. कृषि-विरोधी, देश-विरोधी कानून वापस लो!'
बता दें कि देश में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले करीब तीन महीनें से जारी है. इसके बावजूद किसान संगठनों और सरकार के बीच अबतक कोई हल नहीं निकल पाया है. फिलहाल सरकार ने किसान संगठनों के साथ बातचीत करने की अगली कोई तारीख का निर्णय नहीं लिया है, लेकिन सरकार ने विरोध कर रहे किसानों से जरुर पूछा है कि इन तीनों कानूनों में कहा खामियां हैं.
वहीं किसान आंदोलन को लेकर योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने आज मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि किसानों की तरफ से फैसला लिया गया कि 6 मार्च को छह घंटे के लिए केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे (Kundli–Manesar–Palwal Expressway) को जाम किया जाएगा.
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया कि उनका यह आंदोलन केंद्र सरकार को नींद से जगाने और होश में लाने के लिए लिया गया है. किसानों की तरफ से कहा जा रहा है कि तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. इसलिए आंदोलन को तेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.