Farmer Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर वार, कहा- जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा

केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा. कृषि-विरोधी, देश-विरोधी कानून वापस लो!'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 2 मार्च: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश में लागू किए गए तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसानों के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा. कृषि-विरोधी, देश-विरोधी कानून वापस लो!'

बता दें कि देश में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले करीब तीन महीनें से जारी है. इसके बावजूद किसान संगठनों और सरकार के बीच अबतक कोई हल नहीं निकल पाया है. फिलहाल सरकार ने किसान संगठनों के साथ बातचीत करने की अगली कोई तारीख का निर्णय नहीं लिया है, लेकिन सरकार ने विरोध कर रहे किसानों से जरुर पूछा है कि इन तीनों कानूनों में कहा खामियां हैं.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Dances with Students: तमिलनाडु के सेंट जोसेफ स्कूल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्चों के साथ किया डांस, वीडियो आया सामने

वहीं किसान आंदोलन को लेकर योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने आज मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि किसानों की तरफ से फैसला लिया गया कि 6 मार्च को छह घंटे के लिए केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे (Kundli–Manesar–Palwal Expressway) को जाम किया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया कि उनका यह आंदोलन केंद्र सरकार को नींद से जगाने और होश में लाने के लिए लिया गया है. किसानों की तरफ से कहा जा रहा है कि तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. इसलिए आंदोलन को तेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\