दिल्ली: किसानों ने संसद की ओर किया कुच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 3500 पुलिसकर्मी तैनात
रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार से डेरा डाले देशभर से आए हजारों किसानों ने शुक्रवार को भारी-भरकम सुरक्षा के बीच संसद की ओर मार्च शुरू कर दिया.....आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देशभर से आए किसान बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे......
नई दिल्ली: रामलीला मैदान(Ramleela Maidan) में बृहस्पतिवार से डेरा डाले देशभर से आए हजारों किसानोंFarmers) ने शुक्रवार को भारी-भरकम सुरक्षा(Security) के बीच संसद की ओर मार्च शुरू कर दिया. कर्ज राहत और उपज का उचित मूल्य देने समेत उनकी कई मांगें हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के मार्ग पर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों(Police Force) को मध्य जिले में तैनात किया गया है. उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी. प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं. नई दिल्ली जिले में उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 346 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अन्य जिलों के 600 पुलिसकर्मी भी उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे.
निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त डीसीपी रैंक तक के 71 अधिकारियों के साथ-साथ नौ पुलिस कंपनियां भी मौजूद हैं. आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh), गुजरात(Gujarat), मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), महाराष्ट्र(Maharashtra), तमिलनाडु(Tamil Nadu), पश्चिम बंगाल(West Bengal) और उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) समेत देशभर से आए किसान बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: सड़कों पर आज फिर उतरेंगे एक लाख किसान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी