Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.
नई दिल्ली: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दोनों विधेयक कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 रविवार को राज्यसभा में पास हो गए. इस बिल को पास होने के बाद भी पूरे पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस बिल को लेकर ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरने की कोशिश की है. हालांकि राहुल गांधी इस बिल विधेयक को पास होने से पहले भी मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर चुके हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है. यह भी पढ़े: PM Modi on Farm Bill 2020: किसानों को पीएम मोदी ने दिया आश्वासन, कहा- मैं फिर कहता हूं MSP की व्यवस्था और सरकारी खरीद जारी रहेगी
राहुल गांधी का ट्वीट:
इस बिल को लेकर जहां विपक्ष विरोध कर रहा है वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बिल को पास होने से किसानों की आमदनी दोगुनी होने के साथ ही उनके जीवन में बदवाल आएगा. वहीं विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर उठाए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने फिर कहा, प्रधानमंत्री जी ने भी देश को आश्वस्त किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य का इस विधेयक से कोई लेना-देना नहीं है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हो रही थी और आने वाले दिनों में भी खरीद होती रहेगी. इसमें किसी को शंका करने की आवश्यकता नहीं है. (इनपुट आईएएनएस)