Farm Bill 2020: कृषि विधेयकों पर राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे हैं, नहीं होंगे कभी सफल
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: किसान से जुड़े तीन कृषि विधेयकों को लोकसभा में पास होने के बाद आज इसे राज्यसभा में पेश किया गया है. इस विधेयक को आज राज्यसभा में पास होना है. इस विधेयक को पास होने से पहले ही विपक्ष द्वारा राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. राजनीतिक पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस विधेयकको पास होने से किसान को काफी नुकसान होगा. इसलिए इस विधेयक को वापस लिया जाना चाहिए. हालांकि सफाई में सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि इस विधेयक को पास होने के बाद किसानों के जीवन में बड़े पैमाने पर बदलाव आएगा. वहीं इस विधेयक को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मोदी सरकार (Modi Govt) को ट्वीट कर घेरने की कोशिश की हैं.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट लिखा कि 'मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले कानून' से किसानों को: 1. एपीएमसी/किसान मार्केट खत्म होने पर एमएसपी कैसे मिलेगा? 2. एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं? वहीं उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का ‘गुलाम' बना रहे हैं. जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा. यह भी पढ़े: Farm Bill 2020: हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताई कृषि विधेयकों की खूबी, कांग्रेस सांसद ने कहा- किसानों का डेथ वारंट

राहुल गांधी का ट्वीट:

बता दें कि इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किये जाने के बाद विपक्ष के विरोध के बाद चर्चा चल रही हैं. वहीं खबर है कि इस विधेयक के विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसान बीते कई दिनों से बिलों के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.  आज पंजाब के कुछ किसान दिल्ली की ओर कूच भी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों की आने की सूचना पर दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली की सभी सीमाओं पर फोर्स तैनात कर दी गई है.