Farm Bills 2020: पंजाब में कृषि कानून के विरोध में किसानों ने जलाया प्रधानमंत्री-अडानी और अंबानी का पुतला, राहुल गांधी ने कहा-ये गुस्सा बहुत घातक

कृषि कानून को लेकर घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार ने इस कानून को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों से अपने संख्या बल के दम पर पास करा लिया है. बावजूद इसके किसान मानने को तैयार नहीं है. पंजाब और हरियाणा में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में कृषि बिल के खिलाफ गुस्साए किसानों ने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी, अडानी और अंबानी का पुतला फूंका है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर. कृषि कानून (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार ने इस कानून को लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों ही जगहों से अपने संख्या बल के दम पर पास करा लिया है. बावजूद इसके किसान मानने को तैयार नहीं है. पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में कृषि बिल के खिलाफ गुस्साए किसानों ने पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi), अडानी और अंबानी का पुतला फूंका है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये गुस्सा बहुत घातक है.

राहुल गांधी ने एक खबर साझा की जिसके अनुसार विजयदशमी के मौके पर कृषि कानून के खिलाफ गुस्साए किसानों पीएम मोदी, अडानी और अंबानी का पुतला जलाया है. राहुल ने इसे लेकर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि यह सब कल पंजाब में हुआ है. पंजाब में पीएम के प्रति इतना गुस्सा महसूस किया जा रहा है. यह बहुत ही घातक है. इसलिए पीएम मोदी को तत्काल किसानों से संपर्क करना चाहिए और उनकी बात को सुनना चाहिए. यह भी पढ़ें-Farm Bills 2020: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-ये कानून पूंजीपतियों को लाभ देने और किसानों को लूटने के लिए लाए गए हैं

राहुल गांधी का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले कृषि कानूनों का भी विरोध पंजाब की सरकार लगातार कर रही है. यही कारण है कि राज्य की अमरिंदर सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ विधासनभा में प्रस्ताव पेश किया था. सीएम कैप्टन ने इस दौरान यह भी कहा था कि मैं इस्तीफा देने से नहीं डरता हूं.

Share Now

\